शनिवार, 22 अगस्त 2020

बकाये मानदेय भगतान की मांग को लेकर 27 अगस्त को एक दिवसीय धरना देंगी जलसहिया

बकाये मानदेय भगतान की मांग को लेकर 27 अगस्त को एक दिवसीय धरना देंगी जलसहिया
जमुआ/ गिरीडीह : बकाया मानदेय, शौचालय का प्रोत्साहन राशि, चापाकल का सर्वे,पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित किये सभी कार्य के भगतान कि मांग को लेकर जलसहिया आगामी  27 अगस्त को जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के समक्ष मास्क पहनकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। उक्त निर्णय शनिवार को जमुआ पंचायत सचिवालय में जलसहिया संघ पाण्डेयडीह संकुल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जलसहिया संघ के अध्यक्ष सह जिला सचेतक विक्रम कुमार गुप्ता ने की। 

बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अपना अधिकार पाने के लिए सभी जल सहिया को एकजुट होना होगा। वंही प्रखंड जल सहिया संघ की कोषाध्यक्ष सह जिला संयुक्त मंत्री गुड़िया देवी ने 27 अगस्त को आहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में सभी जलसहिया को तन मन से सहयोग करने की बाते कही।  

 मौके पर उपस्थित जल सहिया संघ पाण्डेयडीह संकुल के अध्यक्ष सलेहा प्रवीण, सचिव सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष इंदिरा देवी, गुड़िया वर्मा, अस्मिन खातून, रासमणि कुमारी, बबिता देवी, प्रेमा देवी, ज़ोहरा प्रवीण,ममता देवी, कुसुम देवी इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें