आंगनबाड़ी सेविका को न्यूट्री गार्डन (पोषण वाटिका) से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
गिरिडीह : पोषण अभियान के तहत पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र, गिरिडीह में आंगनबाड़ी सेविका को न्यूट्री गार्डेन (पोषण वाटिका) से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से पोषण वाटिका के महत्व के संबंध में चर्चा की गई। तथा धात्री,गर्भवती महिलाओं,किशोरियों,बच्चे को पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही ग्रामीणों महिलाओं,धात्री माताओं और किशोरियों को पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। पोषण अभियान के तहत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह को पूरे गिरिडीह जिले में “हर घर पोषण” का त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गिरिडीह में आंगनबाड़ी सेविकाओं को न्यूट्री गार्डन (पोषण वाटिका) से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण प्रशिक्षण के दौरान घरों के आसपास किचन गार्डन बनाकर हरी सब्जी का उत्पादन करने की सलाह दी तथा कहा कि जैविक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट का खेत में प्रयोग करें। उन्होंने बताया बगीचों में नीम आधारित दवाओं का प्रयोग तथा छिड़काव जरूर करना चाहिए।
कार्यकम के दौरान पालक, मूली, मेथी, धनिया, गाजर आदि के बीजों का वितरण आंगनबाडी सेविकाओं के बीच किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिरनी, सरिया, तिसरी, बेंगाबाद और जमुआ की कुल 26 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें