खाद्य सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स का किया गया गठन
गिरिडीह : झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के सफल पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं ससमय क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया।
इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में पदेन अध्यक्ष उपायुक्त होंगे। जबकि इसके सदस्य के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को शामिल किया गया है।
इस टास्क फ़ोर्स के दायित्व व कर्तव्यों में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का सफल क्रियान्वयन ससमय सुनिश्चित कराना निर्धारित किया गया है। वंही समय-समय पर विभाग से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए विभाग द्वारा मांग की जाने वाली वंछित प्रतिवेदन से विभाग को अवगत कराना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें