दिनदहाड़े देवरी के पैट्रोल पम्प से हथियार बन्द अपराधियों ने की 50 हजार की लूट
◆ नकदी समेत चार मोबाईल भी लूटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरी घटना
गिरिडीह : जिले देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजगुंदा स्थित एक पैट्रोल पम्प से मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 50 हजार नकद समेत चार मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद ग्राहकों को भी लूट का शिकार बनाया।
घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। बताया गया कि अपराधियों द्वारा लूट की घटना का सारा फूटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि साहू पैट्रोल पंप कर्मी बिनोद दास अपने सहकर्मी के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान बजाज पल्सर पर सवार हो तीन अपराधी आए और सीधे केबीन के समीप पहुंच गए। अपराधियों ने केबीन के पास मौजूद ग्राहकों को धक्का देते हुए केबीन के अंदर प्रवेश किया और पिस्तौल के बल पर सभी को चूप रहने का इशारा किया। अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पंप पर मौजूद ग्राहक अजय राय पर पिस्तौल सटा दिया और उसके पास से छह हजार नकदी समेत मोबाईल लूट कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान अमित रेणु, एसडीपीओ नवीन सिंह, पुलिस निरिक्षक परमेश्वर लियांगी, देवरी थाना प्रभारी रौशन भेंगरा दल बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सारी वस्तुस्थिति से अवगत हो घटना की जानकारी लिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा सभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। वंही पूरे इलाके में वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें