स्कूल में ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
गिरिडीह : जिले के निमियांघाट थाना क्षेत्र के खेतको स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और विद्यालय के कीमती सामानों को चोरी कर फरार हो गये। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्रनाथ सोरेन ने बीइइओ को इसकी सूचना देते हुए निमियाघाट थाना में चोरी सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को वे ताला बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार को जब वे विद्यालय पहुंचे तो विद्यायल का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को दी। सूचना मिलने पर सभी जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय से 4 पंखा, गैस चूल्हा व बिजली सामग्री गायब मिली।
प्रधानाध्यापक की शिकायत के आलोक में निमियांघाट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें