मंगलवार, 22 सितंबर 2020

महापौर ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख किया जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने की मांग

महापौर ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख किया जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने की मांग


गिरिडीह :  नगर निगम के महापौर सुनील कुमार पासवान ने शहर की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग से सम्बंधित एक पत्र पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखा है।

कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल विभाग को दिये पत्र में महापौर ने कहा है कि शहर की कई मुख्य सड़कें काफी जर्जरावस्था में है। इन सड़कों पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे आये दिन राहगीरों को न केवल आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित होती है और लोग उसके शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने पत्र में भंडारीडीह मेन रोड, बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक, टुंडी रोड की सड़कों का जिक्र करते हुए बताया है कि इन सड़कों पर थोड़ी सी बारिश में ही जल जमाव हो जाता है। जल जमाव के कारण सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जिस कारण दुर्घटना घटित होती रहती है।
इतना ही नहीं सड़क की खराब स्थिति में रहने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इन सड़कों पर जरा सी बारिश हो जाने से लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। महापौर ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बताया कि शहर के कई गणमान्य नागरिकों के द्वारा लगातार इसकी शिकायतें निगम को मिल रही हैं। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल्द से जल्द सभी जर्जर सड़क की मरम्मती कराने मांग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें