गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अभाविप ने किया मदद

बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अभाविप ने किया मदद

गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  की बेंगाबाद इकाई द्वारा गिरिडीह-देवघर बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं बॉर्डर पर रुके लोगों के बीच पानी, नास्ता व बिस्किट के साथ-साथ सेनिटाइजर वितरित किया गया।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी सीमा को सील किया गया है। वँहा चेकपोस्ट बनाया गया है। ताकि बाहर के जिलों से कोई भी वाहन और उस पर सवार लोगों की समुचित जांच पड़ताल हो सके। इसी क्रम में गिरिडीह-देवघर बॉर्डर पर डाक बंगला में चेक पोस्ट बनाया गया है। जंहा न केवल पुलिस कर्मी तैनात है बल्कि मेडिकल स्टाफ भी डिप्यूटेड हैं। जो लोगों की वंही जांच कर बगल में बनाये गए कोरेण्टाइन केंद्र पर रखते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें