गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

लॉक डाउन में उज्ज्वला गैस की कालाबाजारी

लॉक डाउन में उज्ज्वला गैस की कालाबाजारी
गिरीडीह : लॉक डाउन के दौरान गैस की कालाबाज़ारी का मामला सामने आया है। घटना जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की है। हालांकि सूचना मिलने पर गैस की कालाबाजरी करने वाले को जमुआ पुलिस ने जमकर फटकार लगाया ।

विदित हो कि गैस की कालाबाजरी करने वाले एक शख्स ने गैस सिलिंडर को गैस गोदाम में रखने की बजाय मेडिकल की दुकान में रखा था। पुलिस ने जब ये पूछा की गैस की होम डिलीवरी करने का आदेश हुआ है तो फिर क्यों ये गैस गोदाम में न हो कर मेडिकल में रखा गया है। गैस रखने वाले ने पुलिस को गोल मटोल जवाब दिया जिससे पुलिस संतुष्ट नहीं हुई और जमकर फटकार लगते हुए गैस की होम डिलीवरी करने का आदेश दिया।
मालूम हो की केंद्र सरकार ने बीपीएल परिवारों को तीन महीनो तक उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस देने का ऐलान किया है। लॉकडाउन होने की वजह से गैस एजेन्सियो को साफ निर्देश दिया गया है की गैस सिलिंडर को ग्राहकों के घरो तक होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचना है लेकिन कुछ लोग ऐसा करते हुए नहीं दिख रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें