बुधवार, 1 अप्रैल 2020

डीसी एसपी ने किया गांवा के मदरसा का निरीक्षण, ठहरे मिले आठ मौलाना

डीसी एसपी ने किया गांवा के मदरसा का निरीक्षण,  ठहरे मिले आठ मौलाना

‌गिरिडीह :  जिले के एसपी सुरेन्द्र झा और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के गावां प्रखंड के पिहरा स्थित मानपुर मदरसा का निरीक्षण किया।

 पदाधिकारी द्वय को यह गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मदरसे में कुछ बाहरी लोग ठहरे हैं। सूचना के आलोक में पदाधिकारी द्वय ने पिहरा स्थित मानपुर मदरसा का निरीक्षण किया। जंहा निरीक्षण के दौरान  उक्त मदरसा में ठहरे मिले 8 मौलाना। अधिकारियों ने पिहरा के मस्जिद से जिन आठ मौलवियों को निकाल कर क्वारेंटाइन के लिए भेजा है उसमें शहर के भंडारीडीह निवासी मो नौशाद, पीरटांड थाना क्षेत्र के खूखरा निवासी मो शाहनवाज, खरपोका निवासी मो अरशद के अलावे गांवा थाना क्षेत्र के पिहरा निवासी मो अबू तल्हा, मो अरशद अंसारी, मो अहतेशाम, मो अहसान आलम और मो शोएब अख्तर शामिल हैं।पूछताछ के क्रम में उन मौलाना ने यह बताया कि वह सभी रांची के हिंदपीढ़ी मस्जिद गए थे और बीते 27 मार्च को वापस लौटने के बाद से मदरसा रुके हुए थे। हालांकि उन्होंने कोरोना संक्रमित विदेशी महिला के सम्पर्क में आने की बात से साफ इंकार किया है।
उन मौलाना के इस बयान से पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। क्योंकि झारखण्ड में पहला कोरोना का केश रांची के हिंदपीढ़ी मस्जिद में ही मिले हैं।

‌गांवा थाना के प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि बीते 29 मार्च को पिहरा में भी एक जलसा का आयोजन होना था, जिसे लॉकडाउन के कारण ही रद्द कर दिया गया था। सम्भवतः वह सभी मौलाना उसी में सिरकत करने हेतु पिहरा के मदरसा में ठहरे थे।

 इस बीच यह भी खबर है कि दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाना स्थित मरकज से लौटे गिरिडीह के मो कैफी की तलाश भी की जा रही है जिसका नाम विशेष शाखा की सूची में शामिल है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मो कैफी के दोनों मोबइल नंबर का लोकेशन दुमका में होने की बात बयां कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें