बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कोरोना को लेकर गांव-गांव में फैली जागरूकता

कोरोना को लेकर गांव-गांव में फैली जागरूकता 
पीरटांड़/गिरिडीह :  महामारी कोरोना वायरस कोविड19 को लेकर लोक डाउन को देखते हुए अब गांव गांव में जागरूकता फैलाना प्रारंभ हो गया है । 

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के तयो पंचायत में नासिक से आए दीपचंद गो 50 वर्ष हेमलाल गोप 53 वर्ष एवं चेतन देवी 48 वर्ष को लोगों ने पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन कर दिया है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि इन तीनों लोगों को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। जंहा जांच नहीं किया गया। बताया गया कि यहां जांच की सुविधा नहीं है आप लोग गिरिडीह चले जाएं गिरिडीह जाने की सुविधा नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें 14 दिन के लिए पंचायत भवन में अलग-थलग करके रख दिया है।
 वही सीएचसी पीरटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां जांच का कोई साधन है ही नहीं। केवल यह देख लिया जाता है कि से कोई तकलीफ तो नहीं है । बताया कि उन तीनों व्यक्ति का हमारे पास मौजूद साधन से जांच किया गया था। उनहे कोई तकलीफ नही थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें