सभी पंचायतों को मिला दस-दस हजार रुपये
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने एक पत्र जारी कर कहा है कि सांसद विकास निधि से कोरोना वायरस कोविंड19 के संक्रमण सुरक्षा, रोकथाम एवं इलाज हेतु राशि विमुक्त की अनुशंसा की गई है।
सांसद से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में पीरटांड़ प्रखंड के सभी मुखिया सभी पंचायत सचिव को कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से उत्पन्न होने वाली जानलेवा महामारी के रोकथाम हेतु तथा इसके संक्रमण से बचने के लिए निरोधात्मक उपायों में प्रयुक्त होने वाली जीवन रक्षक दवाइयों पी पी ई कीट, मास्क, सैनिटाइजर, जीवाणु रोधी रसायन, भोजन सामग्री अनाज एवं उपकरण आदि की उपलब्धता हेतु सभी मुखिया को 10/10 हजार रुपए भेजा गया रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें