बुधवार, 1 अप्रैल 2020

पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने दिया आपदा राहत कोष मे एक लाख रुपये

पूर्व विधायक ने कोरोना आपदा राहत कोष मे दिया एक लाख रुपये


गिरिडीह : पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कोरोना आपदा राहत कोष मे एक लाख दो हज़ार रुपये का सहयोग दिया। जिसमें जिला प्रशासन को जिले में आपदा संबंधित प्रबंधन हेतु 51 हजार का चेक गिरिडीह के उपायुक्त राहुल सिन्हा को सुपुर्द किया।वही 51 हज़ार का अनुदान पीएम केयर फंड मे ऑनलाइन ट्रांसफर किया।


श्री शाहाबादी ने कहा कि इसके अलावे  वैसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है वैसे जरूरतमंद लोगों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए 1000 परिवारों को चिन्हित कर उनके लिए खाध सामाग्री की व्यवस्था कर उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्या जरूर ही विकट है लेकिन इस कोरोना की समस्या से हमें डरना नहीं बल्कि लड़ना है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप अपने घरों में रहकर भी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना सहयोग दे सकते हैं। इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का अनुपालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें