उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा सम्पन्न
गिरिडीह : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सम्पन्न हुआ। इस पर्व ने जिले में लॉक डाउन पर आस्था भारी की मिशाल पेश की। त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को छठव्रतियों को अपने अपने घरों में ही अर्ध्य देने का अनाउंसमेंट करा दिया था। यह अपील की गयी थी कि नदी, तालाब पोखर में अर्ध्य देने कोई व्रती न पहुंचे। काफी व्रतधारियों ने इसका पालन भी किया।
वंही कुछ लोग गिरिडीह अरगाघाट स्थित उसरी नदी पहुंच दोनों ही समय भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। जानकार बतातें है कि एक तरफ जिला प्रशासन लोगों से नदी तालाबों में जाने से मना किया वंही दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन ने ही अरगाघाट छठ घाट की साफ सफाई करायी। हालांकि घाट पर अन्य वर्षों की तरह रौनक नही दिखी। इने गिने परिवार ही घाट पर अर्ध्य देने पहुँचे थे।
पूरा घाट वीरान था। आम समय की तरह न कोई शोर शराबा, न कोई मेला। सिर्फ चंद परिवार के लोग ही घाट पर नजर आये वह भी अर्ध्य अर्पण कर वापस घर लौट गए। इस दौरान कई छठ व्रतियों ने सड़क पर दण्ड देते हुये घाट तक पहुंची। और पूरे आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन किया। आम समय की तरह घाट पर कोई पुलिस प्रशासन तैनात नही थे।
उधर जमुआ संवाददाता के अनुसार प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी सहित अन्य ग्रामो में भी मंगलवार को प्रातःकाल सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पण के साथ लोक आस्था, विश्वास , स्वच्छता का प्रतीक चैती छठ सम्पन्न हो गया। व्रतियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से घर परिवार समाज राष्ट्र की सुरक्षा की कामना छठी मईया से की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें