मंगलवार, 31 मार्च 2020

जिला एवं प्रखंड स्तर पर कालाबाजारी रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का हुआ गठन

जिला एवं प्रखंड स्तर पर कालाबाजारी रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का हुआ गठन
गिरिडीह :  लॉकडाउन की अवधि में राशन की मांग बढ़ जाने से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायतें आ रही हैं। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यपालक दंडाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी के साथ अन्य अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गए है। 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को   जिला एवं प्रखंड स्तर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने निर्देशित किया है कि यदि किसी दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान द्वारा जमाखोरी, कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो वैसे दुकानदार, प्रतिष्ठान के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1980 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें