मंगलवार, 31 मार्च 2020

गैंगरेप के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगरेप के छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई एक दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों में गांवा थाना क्षेत्र के शेरुआं गांव निवासी मुन्ना मुसहर,संदीप मुसहर, संतोष मुसहर, रवि मुसहर, संदीप मुसहर और कैलाश मुसहर शमिल हैं। 
  बता दें कि यह गैंगरेप की घटना बीते 27 मार्च (शनिवार) को हुई थी। आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म किया था। लेकिन पीड़िता ने 30 मार्च सोमवार की रात अपने पिता के साथ थाने पहुंच मामले से सम्बंधित आवेदन दिया था।
थाने को दिये आवेदन में पीड़िता बताया कि बीतें 27 मार्च को मुन्ना मुसहर अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और उसे घर से उठा कर गांव के एक बिजली पोल के समीप ले गया। जहां मुन्ना मुसहर समेत पांच अन्य आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को पोल के समीप ही छोड़ फरार हो गये। बाद में पीड़िता की किसी तरह अपने घर पहुंची, और परिजनों को मामले की जानकारी दी। 
 पीड़िता के आवेदन के आलोक में पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/20 में अपहरण और गैंगरेप की धारा 366ए, 376 डी और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी। 

 पुलिस ने सोमवार की देर रात ही गांवा थाना क्षेत्र के शेरुआं गांव निवासी मुन्ना मुसहर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। जिसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने शेरुआं गांव से ही अन्य पांच आरोपियों को धर दबोचा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें