जिला प्रशासन और खाद आपूर्ति विभाग ने शुरू किया सीसीएल क्षेत्र में दाल-भात योजना
गिरिडीह : कोरोना को लेकर पूरा संसार त्रस्त है। बड़ी तेजी से फैलने वाले इस महामारी में पूरे देश में 10 दिनों से लॉक डाउन किया गया है। इस स्थिति में गरीब, दिहाड़ी मजदूर, कोयला ढोकर परिवार चलाने वाले मजदूर समेत कईयों के परिवार वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दो जून की रोटी के लिए लोग त्रस्त है। ऐसे हालात को देखकर इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री समेत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंगलवार की दोपहर अगदोनी खुर्द पंचायत के मध्य विद्यालय बनियाडीह में सैकड़ों ग्रामीणों को खिचड़ी खिलाया गया जिससे ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया मेघलालदास, उप मुखिया दिनेश यादव, बबलू सरकार, अंकित सहाय बिभुति भूषण, संजीव कुमार, अनिल पाठक सुमन शर्मा, छोटी राणा समेत कई लोगों का योगदान रहा। लोगों ने ग्रामीणों को दूरी बनाकर खिचड़ी खिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें