रोटरी ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री
गिरिडीह : देशव्यापी लॉकडाउन एवं जिले में लागू निषेधाज्ञा के बन्द पड़ी रोजी रोजगार के साधनों के कारण दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों व असहायों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन व संस्था जरूरतमंदों को मदद पहुंचने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोटरी गिरिडीह द्वारा शहर से सटे गांव 6नम्बर, 18 नम्बर और भीखमाडीह पहुंच दो सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा, चावल, साबुन, फिनायल आदि समाग्रियों का वितरण किया।
विदित हो कि इन इलाकों में दिहाड़ी मजदूर, घर पर काम करने वाली दाई, कोयला बेचकर जीवन यापन करने वाले बहुत से निर्धन लोग रहते हैं। जिनके बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। अनाज वितरण के मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों में विजय सिंह, राजेश जालान, संतोष गोयनका, संतोष पोद्दार, विकाश बगेड़िया, प्रशांत बगेड़िया, मुन्ना सेठी व स्थानीय वार्ड पार्षद कमल सिंह मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें