असहाय वृद्ध महिला मसोमात अकली देवी का किया गया सेवा सत्कार
जमुआ/गिरीडीह : भीख मांगकर किसी तरह जीवन यापन करनेवाले असहाय वृद्ध महिला मसोमात अकली देवी का सेवा सत्कार जग प्रेरणा ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह लताकी की अध्यक्ष अनुपमा पाण्डेय व सचिव ज्योति कुमारी पाण्डेय द्वारा किया गया।
सबसे पहले स्नान करा कर माथे पे सुंगंधित तेल लगाकर स्वादिष्ट लज़ीज़ भोजन कराया गया। फिर चावल,दाल, आलू व नगद राशि देकर विदा किया गया। ज्योति ने कहा कि ईश्वर ने मानव को बनाया हमारा कर्तव्य है निःसहाय,अभिवंचित,दिव्यांगों का सहयोग करना।
अगर क्षेत्र में इस तरह का मजबूर ,लाचार कोई मिले तो कृपया ज्योति पीडीएस लताकी भेजने में सहयोग करे ताकि सेवा का अवसर प्राप्त होता रहे। नंदलाल पाण्डेय ने कहा कि हमलोग मानवता के पुजारी है। अक़्ली देवी ने दिल से दुआ देते हुए कहा कि जब तक इंसानियत जिंदा है दुनिया टिका है। उक्त अवसर पर समूह के सदस्य मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें