पालगंज में गरीबों के बीच बांटा गया अनाज
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज पंचायत अंतर्गत महादेव मंडा कॉल्हरिया, कोयवाटांड आदि जगहों में मधुबन के दीपक भाई मेपानी की ओर से गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया ।
दीपक भाई मैं पानी ने बताया कि वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस महामारी के कारण 21 दिवसीय लोक डाउन को देखते हुए निस्सहाय गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच चावल आटा चीनी तेल इत्यादि का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मधुबन पंचायत के 14 गांव में अनाजों का वितरण किया गया वहीं मंगलवार को पालगंज पंचायत के कुछ क्षेत्रों में भी हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अनाज का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया यह अभियान 14 मई तक लगातार जारी रहेगा । राशन पाने वाले लोगों के बीच खुशी देखी गई लोगों ने बताया कि इस संकट की घड़ी में इस तरह का सराहनीय कार्य लोगों को करना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें