पड़ोसी युवक पर नाबालिग छात्रा को जलाकर मार डालने का आरोप, युवक फरार
गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखंड के परसन ओपी थाना क्षेत्र के ईटासानी गांव में एक युवक द्वारा एक 15 वर्षीय छात्रा को जिंदा जला कर मार देने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि पुलिस इसे अभी संदिग्ध घटना करार दे रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जाता है।
घटना सोमवार रात लगभग 8 बजे की बतायी जाती है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक पिंटू पासवान नामक युवक का 15 वर्षीया छात्रा काजल कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से डेढ़-दो घंटे पहले छात्रा काजल कुमारी के परिजनों और पिंटू पासवान के परिजनों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें पिंटू का सिर फट गया था। इस घटना के कुछ समय बाद ही काजल का जला हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ।
मृतका के पिता शंकर पासवान ने पुलिस को पिंटू पर बेटी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि उनका पूरा परिवार पूजा के लिए गये हुए थे। घर पर काजल अकेली थी। उसे अकेले पा कर पड़ोस में रहने वाला पिंटू घर में घुस कर इस हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया। उन्होंने लिखा है कि पूजा कर जब सभी घर लौटे तो पिंटू को घर से निकलते देखा। उन्होंने उसे पकड़ लिया तो वह बहाना बनाकर भाग निकला
इसके बाद जब सभी कोई घर के भीतर घुसे, तो काजल का जला हुआ शव पड़ा मिला। कमरे से किरासन की गंध भी आ रही थी। वंही काजल के शव के समीप पिंटू की चप्पल और टोपी भी पड़ा था।
मंगलवार को मृतका के घर लोगों की भीड़ लगी रही।
परसन ओपी थाना प्रभारी रमाशंकर उपाध्याय मामले को संदेहास्पद बताया है। कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें