महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर किया दान करने का आह्वान
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के स्थानीय जैन समाज ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर किया दान करने का आह्वान किया।
कहा कि 6 अप्रैल चैत्र सुदी त्रयोदशी को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी मंदिर की कमिटी से नम्र निवेदन है कि इस बार महावीर जन्म कल्याणक तो हमें अपने घरों में ही मनाना हे। तो क्यों न उस दिन खर्च होने वाला सारा पैसा जैसे की प्रभात फेरी का खर्चा बैंड, बग्गी, घोड़े,हाथी, ऊंटगाडी इत्यादि और स्वामी वात्सल्य का खर्चा। इस बार खर्च को देश के हीत में प्रधान मंत्री राहत कोष में जमा करवाये।
जिस से आज इस संकट की घड़ी में सैकड़ों भूखे लोगों का पेट भर सकें। क्या इस से अच्छा कोई दूसरा दान हो सकता है। क्यों ना हम 2020 के महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को एक यादगार जन्म कल्याणक मनाये।
आओ हम सब मिलकर इस बार दुनिया को दिखा दें कि जैन क्या है।हर एक जैन अपनी तरफ से कम से कम ज़्यादा नहीं सिर्फ 151 रुपये प्रधानमंत्री रहत फंड में जमा करें। और सही अर्थ में भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव मनाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें