इतिहास में पहली बार संपूर्ण देश मनाएगा महावीर जयंती
पीरटांड़/ गिरिडीह : महावीर जयंती उपलक्ष में हमारे सामने इतिहास में पहली बार सम्पूर्ण देश मनाएगा महावीर जयंती यह एक बहुत हर्ष का विषय है, उक्त बातें मधुबन के जैन समाज के लोगों ने कही है।
उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल रविवार को सांय 6:30 बजे से त्रयोदशी शुरू है और रात्रि 9 बजे का समय सर्वोत्तम अमृत का है। चूंकि जैन धर्म मे तिथि परिवर्तन सूर्योदय से माना जाता है। पूजन विधान प्रातः काल बेला में किया जाता है और आरती सांयकाल में। जबकि 6 अप्रैल सांय में चतुर्दशी का आगमन है, इसलिए दीपमाला 5 अप्रैल सांय को उपयुक्त है।
फिर हम सबको प्रधानमंत्री के निर्देश का पालन पूर्ण तरह से करना है और साथ ही महावीर प्रभु की आरती भी करनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें