माले ने की सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग
*कहा, इसके अभाव में भुखमरी की आशंका।*
गिरिडीह : भाकपा माले नेता एवं बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य राजेश कु0 यादव ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में सबों को राशन उपलब्ध कराने की सरकार की बात धरातल पर पूरी तरह उतर नहीं पा रही है। रोज कमाने खाने वाले तथा राशन कार्ड से वंचित अधिकांश लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं। प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर सबों के लिए राशन की व्यवस्था करे।
आज श्री यादव ने बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद में स्थित जन वितरण प्रणाली में किए जा रहे राशन वितरण का जायजा लिया तथा गांव में वैसे लोगों की भी खोज खबर ली जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और लॉकडाउन के कारण खाने का संकट झेल रहे हैं।
श्री यादव ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा स्थानीय मुखिया संजय कुमार से बात कर ऐसे 11 परिवारों के लिए राशन व्यवस्था करने को कहा। साथ ही इस तरह के और भी छूटे हुए परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में माले कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इस स्थिति में वे भी आपस में चावल संग्रह कर जरूरतमंदों की मदद करें।
श्री यादव ने कहा कि यह अकेले सोनबाद की ही बात नहीं है, बल्कि सभी जगहों से इसी तरह की खबरें आ रही हैं। गांडेय प्रखंड अहिल्यापुर पंचायत के पांडेयडीह और दुलहडीह से आधा दर्जन परिवारों के बारे में सूचना है कि उनके पास खाने को कुछ भी नहीं और ना ही उन्हें राशन कार्ड के अभाव में कोई राशन ही मिला है।
सदर प्रखंड के कोवाड़ गांव से भी करीब 15 ऐसे परिवारों की सूचना आ रही है। उपरोक्त सभी मामलों में संबंधित पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि राशन उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर हाथ उठा ले रहे हैं।
श्री यादव ने लॉकडाउन का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरी तरह से अमल करने की सीख लोगों को देते हुए जिला प्रशासन से तत्काल ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों का संज्ञान लेकर उनके लिए राशन की गारंटी करने को कहा अन्यथा भुखमरी की आशंका जताई।
मौके पर माले नेता अशोक कु0 तुरी, अखिलेश राज, बासुदेव दूरी इत्यादि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें