शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

हनुमान जयंती घरों में मनाने का निर्देश

हनुमान जयंती घरों में मनाने का निर्देश 
पीरटांड़/गिरिडीह :  विश्व हिंदू परिषद द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए रामनवमी की तरह हनुमान जयंती भी लोग घरों में मनावें।

 विश्व हिंदू परिषद द्वारा वर्ष प्रतिपदा से लेकर पुर्णिमा हनुमान जयंती तक प्रत्येक ग्राम में राम उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया था। कोरोना महामारी के कारण हनुमान जयंती का उत्सव भी अपने-अपने परिवारों में ही मनाना है। कहा है कि हनुमान जयंती के दिन प्रातः काल घर के सभी परिवार सामुदायिक दूरी बनाकर 11/11 बार हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा पूजा आरती करें तब प्रसाद ग्रहण करें। 

कहा है कि बजरंग दल के आराध्य बजरंगबली का जन्मोत्सव बल उपासना दिवस के रूप में मनावे। कहां है कि हनुमत शक्ति उपासना के कारण ही अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होना संभव हो पाया है। राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए भूत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए को कोरोना से भारत जीते यह हनुमान जी से कामना करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें