शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

वार्ड पार्षद ने किया जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण


वार्ड पार्षद ने किया जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण


गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने की दिक्कत न हो इस बावत जिला प्रशासन समेत विभिन्न समाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा जरूररतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा हर। 

शुक्रवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 स्थित  मोहनपुर में वार्ड पार्षद नूर अहमद द्वारा निर्धन परिवारों व जरूरत मंदों के बीच चावल का वितरण किया गया।
वार्ड पार्षद ने कहा कि वार्ड में कोई भी परिवार भूखा नहीं सोये इसके लिये हम और हमारे मोहनपुर अंजुमन के लोग जरूररतमंदों तक अनाज पहुचायेंगे। मौके पर पार्षद ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से नहीं निकले की भी अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें