शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बिजलीबथान जंगल मे लगी आग, सैकड़ों पेड़ झुलसे

बिजलीबथान जंगल मे लगी आग, सैकड़ों पेड़ झुलसे


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के करणपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव स्थित जंगल में शुक्रवार को आग लग गयी। जंगल से धुंआ उठता देख लोगों में अफरातफरी मच गयी। हो- हल्ला पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और आग पर काबू पाया और एक बड़ी अनहोनी टल गयी।


विदित हो कि जंगल के जिस स्थान पर आग लगी उस जगह पर काफी संख्या में लिप्ट्स के पेड़ हैं। गनीमत रही कि आग पकड़ते ही लोगों की नज़र पड़ गयी और लोग उसे आग बुझाने में जुट गए और एक बड़ा हादसा टल गया।


जंगल मे आग आखिर लगी कैसे इस बात से स्थानीय ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जाहिर किया। हालांकि आशंका जताई कि किसी बच्चे द्वारा आग लगा दी गयी हो। बताया कि समय रहते ग्रामीणों की सक्रियता से आग बुझा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें