शनिवार, 4 अप्रैल 2020

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख

        कहा-सभी स्टारो को आना चाहिए आगे 

लखनऊ : पूरी दुनिया कोरोना नामक वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा हैं! जिसमे हमारा भारत भी शामिल हैं! भारत सरकार ने स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए देश के अन्दर 21 दिन का लॉक डाउन लगा दिया है जिससे ये महामारी और न फैल सके! ऐसे में हमारे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं! जिसमे एक नाम भोजपुरिया कटप्पा के नाम से मशहूर अभिनेता "हर्षित श्रीवास्तव" का हैं! 

वैसे तो हर्षित भोजपुरी सिनेमा मे ज्यादा पुराने और बड़े नाम तो नहीं है लेकिन इस विपत्ति के समय में वह तमाम बड़े स्टारो व बड़े नामो से ऊपर उठ कर मदद के लिए सामने आये हैं! जहाँ इस विपत्ति के समय में,एक तरफ भोजपुरी सिनेमा के सिर्फ कुछ गिने चुने ही नाम मदद के लिए सामने आये हैं! तो दूसरी तरफ इन सब के बीच भोजपुरिया कटप्पा कहे जाने वाले अभिनेता हर्षित श्रीवास्तव ने सरकार के राहत कोष खाते मे 2 लाख की राशी जमा कर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है साथ ही साथ इन्होने भोजपुरी सिनेमा का भी मान बढाया हैं! 

भोजपुरिया कटप्पा "हर्षित श्रीवास्तव" की माने तो इस विपत्ति के समय में सभी भोजपुरी स्टारो को मदद के लिए आगे आना चाहिए क्युकि हमारा देश इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है! कोरोना नामक इस वायरस ने देश के अन्दर भुचार जैसी स्थिति बना दी हैं जिससे हमारी अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है! ऐसे में देश के तमाम बड़े व्यपारीयो,अभिनेताओ,खिलाड़ीयो व नेताओ को मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे देश की आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब न हो! हर्षित ने कहा की आज तमाम गरिब लोग भूख प्यास के कारण तडप रहे हैं! वे देहाडी मजदूर हैं!जो रोज कमाते है और खाते हैं! एेसे मे उनको इस लॉक डाउन से सबसे ज्यादा मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है! एेेसे मे आप सभी इन लोगों की मदद कर अपनी देशभक्ति का परिचय दे! और सरकार के नियमो का पालन करे! घर मे रहे और सुरक्षित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें