शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई
गिरिडीह :  सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, टिक टॉक, व्हाट्सएप इत्यादि पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है या नफरत फैलाई जा सकती है, दंडनीय अपराध है। 

इस प्रकार की अपील जिला पुलिस द्वारा बार बार किये जाने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। जिसके खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा कार्रवाई  शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने कतिपय पोस्टकर्ता आरोपी को थाना लाकर उनसे लिखित बॉन्ड भरवा कर छोड़ा गया है और भविष्य में इसजी पुनरावृति होने कठोर कार्रवाई की जाएगी का अल्टीमेटम दिया गया है।

इसी कड़ी में इसरी बाजार निवासी सुमित गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था जिसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। उक्त युवक को थाना बुला कर बॉन्ड भरवा उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। हालांकि उन्हें पुनरावृति न हो इसकी सख्त हिदायत दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें