शनिवार, 4 अप्रैल 2020

ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने अनाज कम देने का लगाया आरोप 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन पंचायत के सभी डीलर एवं स्वयं सहायता समूह के लोग कार्ड धारियों के बीच 4 किलो अनाज प्रति कार्ड धारी कम बांट रहे हैं जिसको लेकर मधुबन में काफी हंगामा हो गया । 

इस बाबत मुखिया निर्मल तूरी ने बताया कि मधुबन पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं स्वयं सहायता समूह के दुकानदारों द्वारा सभी कार्ड धारियों से चार चार किलो चावल कटौती किया जा रहा है।

वहीं जिन कार्ड धारी का अंगूठा कथम नहीं लग पा रहा है उन कार्ड धारियों को राशन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण कार्ड धारी परेशान होकर हंगामा करने लगे बीच-बचाव जब हमें सूचना दी गई हम गए पीरटांड़ प्रखंड वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू से इसकी शिकायत की उन्होंने एम ओ से तत्काल बात किया एम ओ ने आदेश जारी किया कि सभी दुकानदारों को चावल नहीं काटना है। 

तब जाकर दुकानदार पूरा अनाज बांटना प्रारंभ किए हैं या केवल मधुबन की बात नहीं है संपूर्ण पीरटांड़ में अनाज कम दिया जा रहा है इस बाबत को लेकर पालगंज में भी कार्ड धारियों ने हो-हल्ला किया था तब उन्हें पूरा अनाज मिल पाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें