शनिवार, 4 अप्रैल 2020

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री

उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांटे सामग्री
गिरिडीह : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर अति उग्रवाद प्रभावित थाना भेलवाघाटी क्षेत्र के हरकुंड, तुरियोटोला व तिसरो के अलग-अलग गांवों में निवास करनेवाले ग्रामीणों को कोरोना से बचाव करने के लिए फेस मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स समेत अन्य सामाग्री एहतियात बरतने को उपयोग करने के लिए दिया गया। 

साथ ही जरूरतमंद ग्रामीणों को कच्ची खाद्य सामाग्री भी प्रदान की गयी। ताकि इस लॉकडाउन की स्थिति में कोई अनाज के बिना भूखा न रह सके। राशन व अन्य सामानों के वितरण के क्रम में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने कई गांवों के ग्रामीणों को भोजन भी कराया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट अजय कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का तरीका भी बताया। साथ ही कहा कि आपस में दूरी बनाकर रहें तथा मास्क का उपयोग करते हुए समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ को साफ करें।
                                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें