शनिवार, 4 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध

कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को कराया पीपीई कीट उपलब्ध


गिरिडीह : गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा के पास कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से रोकथाम में जुटे गिरिडीह के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पीपीई कीट की काफी कमी होने से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ थी थी। जिसे देखते हुये सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के गिरिडीह जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला और प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स चिकित्सक एवं प्रशाशन को शनिवार को पीपीई कीट उपलब्ध करवाया।


गौरतलब है कि यह कीट निहायत ही आवश्यक सामग्रियों में एक है। इसका अभाव गिरिडीह के स्वास्थ्य महकमा को काफी ख़ौफ़ज़दा किये हुये था। अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में डर का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब यह कीट के उपलब्ध हो जाने से स्वास्थ्यकर्मी दुगने जोश के साथ अब मरीजों की सेवा कर पायेंगे। क्योंकि उन्हें संक्रमण का कोई ख़ौफ नही होगा।


इस मौके पर गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, गिरिडीह सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ० सन्याल एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें