शनिवार, 4 अप्रैल 2020

पोबी में विद्यार्थीयो के बीच किया गया सुखाड का चावल बितरण

पोबी में विद्यार्थीयो के बीच किया गया सुखाड का चावल बितरण
जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच सुखाड़ का चावल निर्धारित मात्रा में प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार चौधरी, पारा शिक्षिका सरिता कुमारी, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार राणा द्वारा वितरण किया गया।  

अनियंत्रित भीड़ को मुखिया नकुल कुमार पासवान व बुद्धिजीवीयो द्वारा समझाने के बावजूद सामाजिक दूरी का अनुपालन नही किया जा रहा था प्रशासन को जानकारी दिया गया पुलिस बल आने पर दूरी पर विद्यार्थियों को खड़ा कर चावल का वितरण किया गया परन्तु पुलिस के जाते ही पूर्व की स्थिति बन गई। 
मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि शैक्षणिक ब्यवस्था को सामुदायिक सहभागिता से सुदृढ करना है । प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि 14 अप्रैल तक विद्यालय बन्द है खुलने के बाद विद्यार्थी  नियमित  रूप से अध्ययन के लिए सुसज्जित होकर विद्यालय आये।

 पूर्व अध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय ने  प्रधानाचार्य  सहित अन्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरा देश मे धारा 144 लागू है। सामाजिक दूरी बनाये रखना है परन्तु चावल वितरण के दौरान डी एस ई व सरकार के दिशा निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाया गया दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया जायेगा। उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राम, संयोजिका संगीता देवी,पवन गोस्वामी सहित विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें