जैन श्वेतांबर सोसाइटी द्वारा किया गया अनाज का मुफ्त वितरण
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के सुदूरवर्ती पारसनाथ पर्वत के दक्षिणी छोर में ग्राम दक्षिणी पारसनाथ में जैन श्वेतांबर सोसाइटी के द्वारा गरीब निस्सहाय जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया ।
संस्था के प्रतिनिधि दीपक बेगानी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश में संपूर्ण लोक डाउन किया है लोक डाउन का पालन करने हेतु लोग घरों में बंद हैं और मधुबन के इर्द-गिर्द बसे 14 गांवों के अधिकांश लोग मजदूर हैं जो मधुबन में दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और पिछले एक 11 दिनों से घर में बंद रहने के कारण उन लोगों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको देखते हुए मधुबन के कई सामाजिक संगठन व्यक्तियों एवं सरकार के प्रतिनिधियों ने घर घर जाकर गरीबों के बीच अनाज वितरण कर रहे हैं।
उसी कड़ी में शनिवार को जैन स्वेतांबर सोसायटी की ओर से पारसनाथ पर्वत के गांव दक्षिणी पारसनाथ में अनाज का वितरण किया गया यह लगातार 14 अप्रैल तक जारी रहेगा क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें