शनिवार, 4 अप्रैल 2020

लॉक डाउन के दौरान विवादित ज़मीन पर अवैध कब्जा करने में जुटे भू-माफिया

लॉक डाउन के दौरान विवादित ज़मीन को अवैध रूप से कब्जा करने में जुटे भू-माफिया  
गिरिडीह : एक तरफ देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन में सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक व्यवस्था को सुदृढ करने में जुटा हुआ है। गरीबों को भोजन दिए जाने, अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों की मदद, संदिग्धों को कोरेनटाइन सेंटर में भेजने आदि में जहां तमाम प्रशासनिक महकमा व्यस्त है। वहीं प्रशासनिक महकमे की व्यस्तता को भू-माफिया अपने लिए वरदान समझ बैठे हैं। लगातार कई हिस्सों में विवादित ज़मीन को भू-माफिया अवैध रूप से कब्जा करने में लगे हुए हैं।

शनिवार को सदर प्रखंड के पचंबा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां थाना क्षेत्र के लखारी में ज़मीन घेराबंदी का काम किया जा रहा था। सूचना पर जैसे ही हमारा कैमरा मौके पर पहुंचा की फौरन ही ज़मीन पर काम करवा रहे शख्स ने गलती मानते हुए काम बंद कर देने की बात कही। बता दें कि यहां बिना किसी सुरक्षा के यहां ज़मीन की घेराबंदी की जा रही थी। मजदूर यहां बिना मास्क आदि के काम में जुटे हुए थे। अब इस महामारी में ऐसे काम कराए जाने की मानसिकता को आप आसानी से समझ सकते हैं।

एक तरफ जहां सरकार के द्वारा एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं नियम कायदों को ताक पर रखकर भू-माफिया वर्ग फायदा उठाने की जुगत में भिड़ा हुआ है। जरूरत है ऐसे लोगों की धर पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की। पूछे जाने पर काम करवा रहे व्यक्ति ने धनवार के किसी व्यक्ति की ज़मीन बताई। साथ ही काम बंद करवा दिए जाने की बात कहकर मौके से खिसक गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें