गिरिडीह (Giridih)। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र मे गुरूवार को हुये तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। वहीं एक सीमेंट लोड ट्रक जल गया।जानकारी के अनुसार पहली घटना इसरी बाजार एनएच 19 पर हुई। जहां एक कंटेनर में मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना में मारुति वैन में सवार एक व्यक्ति चिकू कुमार पंडित (30 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वैन में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताए जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के ही असुरबांध के समीप घटित हुई। जिसमें एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पियुष कुमार (19 वर्ष) की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।
वहीं अगर तीसरी घटना भी निमियांघाट थाना क्षेत्र में ही घटित हुई। इस घटना में खांखी जंगल के समीप एक सीमेंट लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही देर बाद आग पर काबू पाया लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रक में अचानक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें