गुरुवार, 2 जनवरी 2025

लंगटा बाबा का समाधि पर्व 13 जनवरी को, मेला की सफलता हेतु प्रशासनिक बैठक कल 3 जनवरी को

गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के खरगडीहा स्थित श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि पर हर वर्ष पौष पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन होता है। जिसमे न केवल गिरिडीह जिले के आसपास के इलाके के लोग, बल्कि झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में बाबा के मुरीद और उनके अनुयायी खरगडीहा पहुंच बाबा की समाधि पर चादरपोशी करते हैं। 


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 जनवरी 2025 को बाबा का समाधि पर्व निर्धारित है। वहीं बाबा के समाधि पर्व के अवसर पर 11 जनवरी से 15 जनवरी तक मेला का आयोजन होना है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा के समाधि पर्व पर बाबा के समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। समाधि पर्व पर आयोजित मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों के अलावे प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता रहती है। 


इस वर्ष के आयोजन में भी सबों की सहभागिता हो, इसके एसडीएम खोरीमहुआ की अगुवाई में कल 3 जनवरी को दोपहर एक बजे श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि स्थल खरगडीहा में बैठक आहूत की गई है। जिसमे सबों को उपस्थित होने की अपील की गई है। ताकि बाबा के समाधि पर्व पर  बाबा दरबार में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें