मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

माले ने किया मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा, किया दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

माले ने किया मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा, किया दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव तथा राजेश सिन्हा ने एक संयुक्त बयान जारी कर महाराष्ट्र में दो साधुओं तथा उनके वाहन चालक की चोर की अफवाह में निर्मम तरीके की गई हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

माले नेताओं ने कहा कि एक संवैधानिक देश तथा सभ्य समाज के भीतर इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है तथा इसके दोषियों को भी कितनी भी सजा दी जाए वह भी कम होगी।

नेताद्वय ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि इस देश में इस तरह की घटनाओं को भी सांप्रदायिक नजरिए से देखा जाता है। कुछ घटनाओं के बाद मॉब लिंचिंग के आरोपियों का स्वागत और सम्मान करने का भी शर्मनाक नजारा देखने को मिल चुका है।

कानून हाथ में लेकर इस तरह की किसी भी घटना की हम निंदा करते हैं और शासन तथा सरकार से तत्काल ऐसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें