मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

बज्रपात के चपेट में आकर एक युवती की मौत, दो गम्भीर

बज्रपात के चपेट में आकर एक युवती की मौत, दो गम्भीर
गिरिडीह :  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के टेसाफूली गांव में मंगलवार को तेज आवाज के साथ हुई व्रजपात से एक आदिवासी युवती की मौत गांव में हो गयी। वहीं घटना में दो और युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। दोनों का ईलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

व्रजपात की चपेट में आने से जिस युवती की मौत हुई है, वह टेसाफूली गांव निवासी साधु मुर्मु की बेटी सुनीता कुमारी थी। वहीं दो अन्य युवतियों में मथुरा मुर्मु की बेटी मालती कुमारी और सुरेश हेम्ब्रम की बेटी अनिता कुमारी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुरेन्द्र झा, एएसपी दीपक कुमार, मेडिकल टीम और डुमरी थाना प्रभारी आदि टेसाफूली गांव पहुंचे। अधिकारियों ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार और जीवन-यापन के लिए 10 हजार रुपये नगद दिया।

जानकारी के अनुसार मृतिका सुनीता कुमारी अपनी दो सहेलियों अनिता व मालती के साथ पशु चराने गांव के मैदान गई हुई थी। इसी दौरान मुसलाधार बारिश के साथ व्रजपात भी हुआ। जिसकी चपेट में ये तीनों आ गयीं। इसकी जानकारी गांव के वार्ड सदस्य ने पुलिस को दी। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें