जमुआ पुलिस ने गरीबों के बीच घूम घूम कर किया भोजन का वितरण
जमुआ पुलिस द्वारा क्षेत्र में नित्य भोजन एवं सूखा राशन का होगा वितरण : थाना प्रभारी
जमुआ/गिरिडीह :रविवार को जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों एवं गांवों में गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन का किया गया वितरण।
जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों की आर्थिक मदद से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं चौक चौराहों में नित्य भोजन एवं सूखा राशन गरीबों के बीच वितरण किये जाने की शुरुवात रविवार से किया गया।
इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश मे लगे लॉक डाउन से नित्य कमाने खाने वाले गरीबों के बीच काफी परेशानी है जिसे चिन्हित कर हम और हमारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों के बीच भोजन वितरण करने की शुरुवात की गई है कहा कि पूर्व से जमुआ अस्पताल गेट के निकट पुलिस कम्युनिटी किचेन चल रहा है जहां नित्य 80 से 90 लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। लेकिन गांवों में बसने वाले गरीब परिवार इस लाभ से वंचित रह रहे थे।
जिसे देखते हुवे हमलोगों ने रोस्टर के अनुसार घूम घूम कर भोजन का वितरण करने की शुरुवात आज से किया हूँ, कहा कि इसके अलावे आवश्यकतानुसार सूखा राशन भी दिया जाएगा।कहा कि यह सिलसिला जमुआ पुलिस की ओर से लगातार जारी रहेगा।श्री कुमारी ने कहा कि भोजन वितरण के दौरान लोगों से लॉक डाउन एवं शोसल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने हेतु उत्प्रेरित भी किया जा रहा है।कहा कि भोजन के अलावे सेनिटाइजर,मास्क,साबुन आदि भी दिया जा रहा है।
मौके पर सबइंस्पेक्टर अभिषेक रंजन,मनिता कुमारी,एएसआई नोशेर खान, संजीव पाल, रणधीर सिंह,महेंद्र यादव सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें