रविवार, 19 अप्रैल 2020

उड़िसा में फँसे जमुआ के मजदूरों ने लगायी मदद की गुहार

उड़िसा में फँसे जमुआ के मजदूरों ने लगायी मदद की गुहार
जमुआ/गिरीडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला के जमुआ  प्रखंड के बेरहाबाद गाँव के  चार मजदूर  सागर कुमार पासवान , मिथुन राणा , मनोज राणा और रमेश पासवान उड़िसा के केन्द्रापाडा जिला के सुनैलो गाँव में लाॅक डाउन में फँसे हुए हैं।

 इन मजदूरों को तत्काल राहत की जरूरत है।  फोन पर उन मजदूरों ने बताया कि हमलोगों के साथ बहुत परेशानी है यहां की सरकार से अब तक हमलोगों को कोई सुविधा उपलब्ध नही करवाया गया है। अपने कुछ मित्रों की मदद से इतने दिनों तक किसी तरह अपना जीकोपार्जन किये लेकिन अब कोई उपाय नही है। कहा कि अगर हमलोगों को कोई मदद नही मिला तो कोरोना से पहले भूख से मर जायेंगे। 

लोगो ने उड़ीसा एवं झारखंड सरकार तथा अन्य समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही अपना मोबाइल नंबर 9117552072 भी दिया है।वंही सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने भी इनकी मदद की गुहार लगाई है। श्री शर्मा ने मदद के लिए जमुआ विधायक केदार हजरा , मुख्यमंत्री झारखंड , मुख्यमंत्री उड़ीसा और कोविड- 19 हेल्प नम्बर को अपने ट्वीटर आईडी से टैग करते हुए ट्वीट किया है और  जानकारी दी है कि इन मजदूरों को तत्काल राहत की जरूरत है। श्री शर्मा ने सभी से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में गिरिडीह के लाखों मजदूर अन्य राज्यों में फँसे हुए हैं । रोज कमाने खाने वाले ऐसे लोगों को अविलंब मदद चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें