रविवार, 19 अप्रैल 2020

वन प्रमंडल विभाग के पदाधिकारीयों ने किया क्षेत्र का दौरा

 वन प्रमंडल विभाग के पदाधिकारीयों ने किया क्षेत्र का दौरा
आदिवासियों एवं गरीबों के बीच किया राशन का वितरण 

जमुआ/गिरिडीह  : रविवार को वन संरक्षक गिरिडीह कुमार आशुतोष एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी गिरिडीह पश्चिमी सुश्री ममता प्रियदर्शी ने जमुआ वन क्षेत्र एवं डोरंडा वन क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने किसगो नर्सरी एवं दुनीसार डैम का निरीक्षण किया। 

उन्होंने बताया कि दूनीसार डैम 06 लाख की लागत से बनाया गया है। जिसमें काफी पानी भरा हुआ है। कार्य  देख पदाधिकारीयों ने संतोष जताया । 

इस दौरान पदाधिकारीयों ने आदिवासियों एवं गरीबों के बीच करीब 200 पैकेट राशन का वितरण किया। जिसमें चावल, दाल, नमक , बिस्किट आदि शामिल था। पदाधिकारीयों ने गिद्दा टांड , करमाटाण्ड ,दमगी, सिरसिया, चपरखो, समेत दूनीसार, पल मरुआ, अमझर, हाथगर, धरारी, आदि गांव में जाकर आदिवासी एवं गरीबों के बीच राशन का पैकेट वितरण किया ।

इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। राशन वितरण से आदिवासियों एवं गरीबों के बीच काफी खुशी देखी गई। इस अवसर पर जमुआ एवं डोरंडा वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, वनपाल कुलदीप शर्मा, वनपाल दूधेश्वर प्रसाद सिंह समेत कई वन कर्मी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें