रविवार, 19 अप्रैल 2020

घरों में कि गयी संघ की प्रार्थना

घरों में कि गयी संघ की प्रार्थना 
पीरटांड़/गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन के संयुक्त  आह्वान पर रविवार संध्या 5:30 बजे संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में परिवार सहित संघ की प्रार्थना की ।  
कार्यकर्ता बंधु गन अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी को बनाते हुए संध्या 5:30 बजे सपरिवार खड़ा होकर संघ प्रार्थना गीत समवेत गायन किया । मौके पर कहा है कि इस वैश्विक महामारी आपदा के समय में भी कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता चिंता का विषय है राष्ट्रीय एकात्मता और अखंडता बनी रहे इसके लिए संघ परिवार एवं भाजपा परिवार कृत संकल्पित है।

 संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश देने के आशय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम पीरटांड़ के पालगंज मधुबन चिरकी सहित कई स्थानों में की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें