बेको हाईस्कूल की छात्रा ममता और अमन ने बनाया टॉप टेन में स्थान
गिरिडीह / बगोदर : बेको हाईस्कूल गोपालडीह की छात्रा मामता कुमारी 465 अंक लाकर जिला टाॅप टेन मे जगह बनायी है। ममता बेको निवासी हीरालाल ठाकुर व सोनिया देवी की पुत्री है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दी है। वही हाईस्कूल हेसला के छात्र सुभाष कुमार महतो 462 अंक लाकर अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
जबकि चिल्ड्रेन गाईड एकेडमी निजी स्कूल के छात्र अमन कुमार ने मैट्रिक मे 473 अंक लाकर जिला टाॅप टेन में जगह बनाया है। बगोदरडीह निवासी संतोष कुमार भगत व कुसुम देवी के पुत्र है। अमन ने बताया कि सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूलों शिक्षकों को दिया । आगे चलकर अमन आईआईटी में इंजीनियर बनना चाहत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें