सड़क हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत
जमुई : सोनो प्रखंड के बटिया घाटी में मंगलवार को हुए हाईवा और ट्रक के टक्कर में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह सोनो बटिया मुख्य मार्ग एनएच 333 पर एक ट्रक और एक हाईवा के आमने सामने टक्कर हो जाने पर दोनों गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और हादसे में ट्रक ड्राइवर दामोदर यादव उर्फ पिंटू यादव पिता देवा यादव बुरी तरह घायल हो गया था।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की मदद से उसे तुरन्त सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेज गया। जहांप्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जंहा उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
परिवार और प्रशासन की मदद से उसे वापस सोनो लाया गया। बुधवार को सोनो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। ड्राइवर पिंटू यादव गया जिले के बाराचट्टी गांव का रहने वाला है। पिंटू यादव के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसका पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें