जमीन विवाद में चचेरे भाइयों में खूनी टकराव, एक की हत्या, 8 घायल
मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के बेंड्रो गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में एक 60 वर्षीय व्यक्ति हुलास यादव की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गये हैं।
घायलों में एक पक्ष से शहदेव प्रसाद यादव, प्रमिला देवी, सुरेश प्रसाद यादव, अजय प्रसाद यादव, जगेश्वर प्रसाद यादव शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से अर्जुन प्रसाद यादव (42 वर्ष) पिता स्व दासो यादव जागो प्रसाद यादव (50 वर्ष) पिता स्व दासो यादव, दरोगी प्रसाद यादव (40) स्व दासो यादव घायल हुए हैं। वही हुलास यादव (60) पिता स्व दासो प्रसाद यादव की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जमीन विवाद में हुई हत्या:
बताया जाता है कि घर के बाहर स्थित जमीन पर छावनी बनाए जाने को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को आपस मे भिड़ गए। झड़प में दोनों ओर से 8 लोग घायल हो गए और सभी को गावां स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। इस बीच हुलास यादव की स्थिति ठीक नही रहने पर उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर गिरिडीह आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में शव को लेकर परिजन गांवा थाना पहुंचे व मामला दर्ज करवाया।
तीन आरोपित गिरफ्तार :
इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची गावां थाना पुलिस ने दो आरोपी जागेश्वर यादव और सुरेश यादव व अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें