बिरनी थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, एसपी के आश्वासन के बाद किया मुक्त
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मण्डल को बुधवार को मुरैना गांव के ग्रामीणों ने बंधक बनाया । इधर पुलिस निरीक्षक आर एन चौधरी के पहुंचने के बाद बातचीत के उपरांत छोड़ा गया।
बता दे की कुछ दिन पूर्व बिरनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी थाना से फरार हो गया था। जिसके बाद उस फरार आरोपी के ससुराल मुरैना गांव के जागेश्वर महतो के घर बिरनी थाना प्रभारी ने पहुंच कर गली गलौज करते हुवे लाठी चार्ज किया था। जिससे जागेश्वर महतो के परिजन घायल हो गया और महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था। जिसको लेकर बुधवार को भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घाना प्रभारी को बंधक बनाया।
वहीं इंस्पेक्टर ने कहा कि थाना प्रभारी के विरुद्ध एस पी को पत्र लिखा जायगा। वहीं अंचलाधिकारी सन्दीप कुमार मधेसिया ने कहा कि पुलिस से चूक हुई है। कोई भी अधिकारी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता है। लोगों ने बताया कि बिरनी थाना प्रभारी दलबल के साथ मुरैना गाँव आये और दो दिन पूर्व थाना से फरार व्यक्ति के साला को बेरहमी से मारपीट कर दिया। बीच बचाव करने जब महिलायें आई तो महिलाओं को भी थाना प्रभारी ने पिटाई कर दिया। यह खबर सुनकर पूरे ग्रमीण आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी समेत पूरे पुलिस बल को बन्धक बना लिया।
पूरे घटना की जानकारी बगोदर विधायक विनोद सिंह को दी गई। विधायक ने पुलिस कप्तान गिरिडीह को पूरे मामले से अवगत कराया। घटना सुनकर माले कार्यकर्ता तुरंत घटना स्थल पर पहुंचें वंही पुलिस इंस्पेक्टर अंचल अधिकारी बिरनी सदलबल घटना स्थल पर पहुँचें।पीड़िता ने पुलिस इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन दी पुलिस इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करने का भरोसा दिये। अंचल अधिकारी ने भी वरीय अधिकारियों को पुलिस कि गड़बड़ी से अवगत कराये पीड़िता ने भी फोन पर गिरिडीह एस पी को थाना प्रभारी के करतूत से अवगत कराई। एस पी के द्वारा कार्रवाई के आश्वासन बाद बन्दक बने थाना प्रभारी को मुक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें