गीता और बुके भेंट कर नवपदस्थापित एसपी का किया स्वागत
गिरिडीह : अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा रागनी लाहेरी साहा के नेतृत्व में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी महिलाओं ने नवपदस्थापित एसपी अमित रेनू से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें श्रीमद्भगवत गीता और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
मौके पर रागनी लाहेरी साहा ने एसपी अमित रेनू के समक्ष महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराने की मांग रखी। ताकि महिलाओं को उनके कार्यकाल में पुलिस प्रशासन से त्वरित न्याय मिल सके। श्रीमती साहा ने विश्वास जताया कि एसपी रेनु कर कार्यकाल मे गिरिडीह का स्वर्णिम विकास होगा।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी रूपा गुप्ता, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेनू सेठ, अंजलि विजेता, मधु बर्नवाल, मधु भदानी आदि महिलाएं मुख्य रूप से मौजूद होकर एसपी का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें