जिला प्रशासन ने कर लिया है चुनाव से सम्बंधित सभी कोषांगों का गठन : उपायुक्त
जिलेके सभी छः विधानसभा क्षेत्रों बनाये जायेंगे दो दो महिला बुथ
घर वापस आओ -त्यौहार मनाना है मुहीम चला बाहर रह रहे वोटरों को लाया जायेगा
गिरिडीह- जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मासिक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिला प्रशासन ने आसन्न विधानसभा चुनाव से सम्बंधित सभी कोषांगों का गठन कर लिया है और गठित की गयी सभी 15 कोषांग अपना कार्य भी शुरु कर दिया है। विधि कोषांग ने सभी लाइसेंसी आर्म्स धारकों से आर्म्स जमा करने को कहा है। जिन्हें आर्म्स विमुक्ति की आवश्यकता होगी उन्हें आवेदन करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दस हजार से अधिक कर्मचारी लगाये जायेंगे। जिनका पहला फेज प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। दूसरा और तीसरा फेज का प्रशिक्षण भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
खोरीमहुआ, डुमरी ओर गिरिडीह कॉलेज में होगा डिस्पेच सेंटर
उपायुक्त बताया कि मतदान दलों को बूथ तक भेजने हेते गिरिडीह कॉलेज, अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ, अनुमंडल कार्यालय डुमरी में डिस्पेच सेंटर बनाया जायेगा। ताकि पोलिंग पार्टी को बूथ पर भेजने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिये 150 क्लस्टर और 250 सेक्टर बनाया गया है। जिन पर सभी बुनियादि सुविधा उपलब्ध हो इस पर कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है।
33 हजार 90 नये मतदाता शामिल हुये
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन सम्पन्न कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि तक मतदाता का नाम पंजीकृत किया जा सकता है। जिसका कार्य जारी है। जिले के सभी 2393 बूथों के बीएलओ इस कार्य मे जुटे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 1 मई से 15 अक्टूबर तक 33 हजार 90 नये मतदाता का नाम सूची में शामिल किया गया है।
दो-दो बूथ महिला बूथ के रूप में चिन्हित
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो दो बूथ महिला बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। जंहा महिला मतदाताओ के लिये सभी बुनियादी सुविधाये उपलब्ध होगी।
25 हजार 500 PWD (दिव्यांग) मतदाता चिन्हित
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 25 हजार 500 से अधिक दिव्यांग मतदाता चिन्हित है। जिनके लिये सारी सुविधाये मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। उन्हें घर से केंद्र तक लाने और मतदान के बाद उन्हें घर छोड़ने के वाहन की व्यवस्था रहेगी। बूथ पर व्हील चेयर होगा और उन्हें प्राथिमकता के आधार पर मतदान कराया जाएगा।
जारी है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिये कार्य किये जा रहे हैं। स्वीप प्रोग्राम जिला स्तर पर चल रहा है। स्कूल कॉलेज आदि के अलावे हाट बाजारों में भी जागरूकता अभियान जारी है। बताया कि ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से अब तक 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने मशीन चलाना सीख लिया है। कहा कि वोट बहिष्कार होने वाले स्थानों पर विशेष ध्यान जिला प्रशासान दे रही है ताकि वोट का बहिष्कार पर रोक लग सके। और उन क्षेत्रों के मतदाता करने हेतु अपने घरों से निकले।
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास
उपायुक्त ने कहा कि जिन बूथों पर कम मतदान प्रतिशत था। वैसे बूथों पर विशेष कार्य की जा रही है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसके लिये *घर वापस आओ त्यौहार मनाना है* यह मुहिम चलायी जा रही है। ताकि दूर प्रदेश में रहने वाले लोग भी मतदान हेतु अपने घर वापस आये। इसके लिये स्विप टीम को उन जिलो में भेजा जाएगा जंहा इस जिले के लोग रोजी रोटी की जुगाड़ में लगे है।
इसके अलावे उपायुक्त ने चुनाव से सम्बंधित अन्य बातें भी बताया। बूथ पर कितने पर कितने लोग होंगे आदि। इस पत्रकार सम्मेलन में नगर आयुक्त अनिल राय, डीडीसी मुकुंद दास, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा एवं सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जिलेके सभी छः विधानसभा क्षेत्रों बनाये जायेंगे दो दो महिला बुथ
घर वापस आओ -त्यौहार मनाना है मुहीम चला बाहर रह रहे वोटरों को लाया जायेगा
गिरिडीह- जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मासिक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिला प्रशासन ने आसन्न विधानसभा चुनाव से सम्बंधित सभी कोषांगों का गठन कर लिया है और गठित की गयी सभी 15 कोषांग अपना कार्य भी शुरु कर दिया है। विधि कोषांग ने सभी लाइसेंसी आर्म्स धारकों से आर्म्स जमा करने को कहा है। जिन्हें आर्म्स विमुक्ति की आवश्यकता होगी उन्हें आवेदन करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दस हजार से अधिक कर्मचारी लगाये जायेंगे। जिनका पहला फेज प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। दूसरा और तीसरा फेज का प्रशिक्षण भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
खोरीमहुआ, डुमरी ओर गिरिडीह कॉलेज में होगा डिस्पेच सेंटर
उपायुक्त बताया कि मतदान दलों को बूथ तक भेजने हेते गिरिडीह कॉलेज, अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ, अनुमंडल कार्यालय डुमरी में डिस्पेच सेंटर बनाया जायेगा। ताकि पोलिंग पार्टी को बूथ पर भेजने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिये 150 क्लस्टर और 250 सेक्टर बनाया गया है। जिन पर सभी बुनियादि सुविधा उपलब्ध हो इस पर कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है।
33 हजार 90 नये मतदाता शामिल हुये
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन सम्पन्न कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि तक मतदाता का नाम पंजीकृत किया जा सकता है। जिसका कार्य जारी है। जिले के सभी 2393 बूथों के बीएलओ इस कार्य मे जुटे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 1 मई से 15 अक्टूबर तक 33 हजार 90 नये मतदाता का नाम सूची में शामिल किया गया है।
दो-दो बूथ महिला बूथ के रूप में चिन्हित
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो दो बूथ महिला बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। जंहा महिला मतदाताओ के लिये सभी बुनियादी सुविधाये उपलब्ध होगी।
25 हजार 500 PWD (दिव्यांग) मतदाता चिन्हित
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 25 हजार 500 से अधिक दिव्यांग मतदाता चिन्हित है। जिनके लिये सारी सुविधाये मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। उन्हें घर से केंद्र तक लाने और मतदान के बाद उन्हें घर छोड़ने के वाहन की व्यवस्था रहेगी। बूथ पर व्हील चेयर होगा और उन्हें प्राथिमकता के आधार पर मतदान कराया जाएगा।
जारी है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिये कार्य किये जा रहे हैं। स्वीप प्रोग्राम जिला स्तर पर चल रहा है। स्कूल कॉलेज आदि के अलावे हाट बाजारों में भी जागरूकता अभियान जारी है। बताया कि ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से अब तक 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने मशीन चलाना सीख लिया है। कहा कि वोट बहिष्कार होने वाले स्थानों पर विशेष ध्यान जिला प्रशासान दे रही है ताकि वोट का बहिष्कार पर रोक लग सके। और उन क्षेत्रों के मतदाता करने हेतु अपने घरों से निकले।
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास
उपायुक्त ने कहा कि जिन बूथों पर कम मतदान प्रतिशत था। वैसे बूथों पर विशेष कार्य की जा रही है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसके लिये *घर वापस आओ त्यौहार मनाना है* यह मुहिम चलायी जा रही है। ताकि दूर प्रदेश में रहने वाले लोग भी मतदान हेतु अपने घर वापस आये। इसके लिये स्विप टीम को उन जिलो में भेजा जाएगा जंहा इस जिले के लोग रोजी रोटी की जुगाड़ में लगे है।
इसके अलावे उपायुक्त ने चुनाव से सम्बंधित अन्य बातें भी बताया। बूथ पर कितने पर कितने लोग होंगे आदि। इस पत्रकार सम्मेलन में नगर आयुक्त अनिल राय, डीडीसी मुकुंद दास, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा एवं सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें