बिरनी में निकाला गया फ्लैग मार्च, दिया लोगो को लॉक डाउन को कड़ाई से पालन का निर्देश
गिरिडीह : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने इन दिनों जिले के सभी प्रखंडों में फ्लैग मार्च का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में जिले के बिरनी में फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह मार्च बिराजपुर चौक से पलौंजिया बाजार, सिमराढाब, ब्रह्मसिया आदि जगहों से गुजरा। सीओ संदीप मधेसिया इसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे। कहा कि झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए लॉकडाउन का अनुपालन सभी लोग करते हुए अपने घरों में रहें। वे अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें।
सरकार के आदेश का पालन कर दुकान सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुली रखें। सात बजे के बाद दुकानें खुली मिलीं तो वैसे दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बाइक पर डबल व ट्रिपल सवारी बैठने व मुंह पर मास्क नहीं लगानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस सड़क पर खड़ी है। मौके पर एसआई विपिन कुमार, रविप्रकाश पंडित, प्रतीत टोप्नो, एएसआई गंदूर उरांव, नवीन कुमार मिश्रा, शिवजतन हेंब्रम, धर्मेंद्र सिंह समेत कई जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें