जरूरतमंद परिवारों के बीच किया आटा का वितरण
गिरिडीह : जीकेएसएस के सौजन्य से रविवार को भाकपा माले की रिलीफ टीम ने करहरबारी तथा महेशलुंडी पंचायतों में 60 वैसे परिवारों के बीच आटे के पैकेटों का वितरण किया जिनके समक्ष लॉकडाउन के कारण राशन की दिक्कत है और राशन कार्ड नहीं रहने से उन्हें सरकारी राशन भी नहीं मिला है।
मौके पर माले नेता राजेश कु0 यादव एवं राजेश सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल ही इन सभी वंचित परिवारों का राशन कार्ड बनवाकर उनके लिए प्रत्येक माह राशन मिलने की गारंटी करनी चाहिए। कहा कि पार्टी की ओर से भी इन वंचित परिवारों की सूची बनाई गई है जिससे जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बीच बहुतेरे गरीब परिवार अभी-भी राशन कार्ड से वंचित हैं। इस दौरान सिरिल मरांडी, कन्हैया सिंह, विकास कु0 साव, खुशी दास समेत अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें